नवीन सोनी,कांकेर। CCPL 2024 : आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा सीसीपीएल का आयोजन 7 जून से रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमे बस्तर बाइसन की टीम भी मैदान में उतर रही है, बस्तर की टीम का ट्रेनिंग कैंप 29 मई से 5 जून तक कांकेर में आयोजित किया गया है, इस दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ पाठक ने आयोजन को लेकर कई अहम जानकारी साझा की।
सिद्धार्थ पाठक ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमे सिर्फ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे। इस क्रिकेट लीग के ब्रांड एंबेसेटर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना है। अच्छी बात है यह कि इस आयोजन से प्रदेश के अलग अलग कोने से क्रिकेट के होनहार खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, इस टूर्नामेंट में बस्तर संभाग के 7 खिलाड़ी अलग अलग टीमों में शामिल किए गए है।
CCPL 2024 : 7 से 16 जून तक होगा आयोजन
बस्तर के अलावा, रायपुर, बिलासपुर ,रायगढ़,राजनांदगांव की टीम हिस्सा ले रही है, सभी टीमों में प्रदेश भर के अलग अलग इलाको के खिलाड़ी शामिल है, जिसमे प्रदेश के लिए रणजी क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी भी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 7 जून से 16 जून तक होगा जिसमे विजेता टीम को 15 लाख और उपविजेता को 11 लाख रुपए की इनामी राशि मिलेगी।