सतना | CRIME NEWS: मध्यप्रदेश के सतना जिले से लगे यूपी के चित्रकूट जिला स्थित मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर के पास जंगल में बीती 25 मई को गुटखा व्यापारियों की आखों में मिर्च पाउडर डालकर साढ़े तीन रु की लूट करने वाले चार शातिर बदमाशों को यूपी चित्रकूट की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है की एमपी के सतना जिला और यूपी के चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा मानिकपुर निवासी दो गुटखा व्यापारियों से ग्राम कल्याणपुर के पास जंगल में चार शातिर बदमाशों द्वारा व्यापारियों की मोटर साइकिल को ओवर टेक कर उनकी आखों में मिर्च पाउडर डालकर उस समय व्यापारियों से साढ़े तीन रु की लूट कर ली गई थी,जिस समय व्यापारी मानिकपुर से सतना एमपी के बिरसिंहपुर सुबह सुबह गुटखा लेने जा रहे थे।
गुटखा व्यापारियों से हुई लूट कांड का खुलासा करते हुए चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि व्यापारियों के साथ हुई लूट का यह बिल्कुल ब्लाइंड केस था।जंगल होने के कारण उस क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई नेटवर्क काम नहीं करता है।
कही कोई सीसीटीवी कैमरों की गुंजायस नही है।बावजूद इसके पुलिस द्वारा मेहनत की गई,और घटना स्थल से लगभग चार,पांच किलो मीटर दूर एक दो जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मूवमेंट को खंगाला गया।साथ ही सर्विलांस किया गया,तब जाकर पता चला कि इसमें जो यासीन नाम का जो अपराधी है,उसके ऊपर लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
इसके साथ तीन अन्य लोगो द्वारा मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।घटना में शामिल कुल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से दो मोटर साइकिल,चाकू,तमंचा और लूट के लगभग सवा दो लाख रुपए बरामद किए गए हैं।अभी इनमे से एक व्यक्ति गिरफतार नही किया जा सका है,जिसके द्वारा अपराधी यासीन को बाकी लोग उपलब्ध करवाए गए थे।