रायपुर। RAIPUR NEWS : लोकसभा चुनाव के मतगणना के दौरान कल मंगलवार को मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल पर निम्नलिखित सामग्रियां साथ ले जाने की अनुमति है –
01. कोरा कागज।
02. मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति।
03. रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किये EVMs & VVPATs की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लायी गई है।
04. प्लास्टिक पेन/पेंसिल।
मतगणना हॉल के भीतर निम्न सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है –
01. मोबाईल फोन।
02. आई पेड।
03. लेपटॉप।
04. स्मार्ट वॉच।
05. कैमरा।
06. अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण।
07. बीड़ी एवं सिगरेट।
08. गुटखा।
वहीं स्ट्राँग रूम, सेजबहार के सामने मुख्य मार्ग पर सुबह 8बजे से शाम 6बजे तक भीड़-भाड़ रहेगा, अत: पुराना धमतरी रोड से आवागमन करने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग माना- अभनपुर रोड का उपयोग करें ।