कोलकाता: पश्चिम बंगाल की बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीट के एक-एक बूथ पर आज फिर से वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने यहां सोमवार को पुनर्मतदान का आदेश दिया था। इन केंद्रों पर 1 जून को मतदान हुआ था लेकिन गड़बड़ी की शिकायत के बाद यहां फिर से वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।
इस आधार लिया गया फैसला
बारासात के देगंगा विधानसभा केंद्र और मथुरापुर के काकद्वीप विधानसभा केंद्र स्थित बूथ में फिर से वोट डाले जा रहे हैं। आयोग ने बताया कि संबंधित जिला चुनाव अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर इन बूथों पर पुनर्मतदान का फैसला लिया गया। इन दोनों जगहों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी।
4 जून को आएंगे नतीजे
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरणों के लिए मतदान हो चुका है। एक जून को सातवें चरण का मतदान संपन्न हुआ था। 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। इस चुनाव को लेकर इंडिया टीवी सीएनएक्स का एग्जिट पोल भी सामने आया है। इसके मुताबिक, एनडीए गठबंधन 371-401 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है। वहीं इंडी गठबंधन 109-139 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है। अन्य दलों के खाते में 28-38 सीटें आ सकती हैं। बता दें सभी राजनाीतिक दलों द्वारा लगातार अपनी जीत का दावा किया जा रहा है।