लोकसभा चुनाव के नतीजे काफी हद तक साफ हो चुके हैं. 543 सीटों में से 542 सीटों पर काउंटिंग हुई. अभी तक के रुझानों में BJP की अगुवाई वाला NDA 290 के पार है. लेकिन अकेले BJP बहुमत से दूर है. लोकसभा में बहुमत का आंकड़ा 272 है. जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी दलों के INDIA अलायंस 233 सीटें जीती हैं. फाइनल डेटा अभी आना बाकी है. रुझानों में उत्तर प्रदेश, बिहार महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में NDA को नुकसान हुआ है. हालांकि, केंद्र में NDA की सरकार बनती दिख रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं. शब्द कभी भी उनके असाधारण प्रयासों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे.”
BJP को इन 4 राज्यों में हुआ भारी नुकसान
उत्तर प्रदेश: सीटों के लिहाज से सबसे बड़े प्रदेश यूपी में समाजवादी पार्टी ने 33 सीटों पर बढ़त बनाकर चौंकाया है. BJP को 37 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. कांग्रेस को 7 सीटें मिली हैं. BJP की सहयोगी RLD को 2 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में स्मृति ईरानी को हरा दिया है. राहुल गांधी रायबरेली सीट जीत गए हैं. राहुल वायनाड से भी जीते हैं.
बिहार: बिहार में भी NDA को झटका लगा है. 40 सीटों वाले राज्य में BJP की सीटें 12 रह सकती हैं. उसकी सहयोगी पार्टी JDU सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. JDU को 14 सीटें मिल सकती हैं. LJP (रामविलास) 5, RJD 4 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है.
पश्चिम बंगाल: राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 29 सीटों पर बढ़त बना ली है. BJP ने पिछले चुनाव में 18 सीटें जीती थी. इसबार 12 सीटों पर सिमट सकती है. कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
महाराष्ट्र: BJP को महाराष्ट्र में भी शॉक लगा है. यहां कांग्रेस सबसे ज्यादा 11 सीटों पर आगे है. 2019 में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली BJP 11 सीटों पर बढ़त बनाकर दूसरे नंबर पर है. शरद पवार की पार्टी NCP (SP) 7 और उनके भतीजे अजित पवार की पार्टी NCP सिर्फ एक सीट पर आगे है.
राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लोकसभा सीटों के नतीजे आने के बाद मंगलवार को राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने शाम 5:30 बजे पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने कहा, “देश मोदी-शाह को नहीं चाहता. संविधान की लड़ाई के लिए सभी दल साथ आए.”