लोकसभा चुनाव के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अब बस कुछ ही मिनटों का इंतजार है और देश के सबसे बड़े चुनाव के नतीजे सामने होंगे. छत्तीसगढ़ में भी सभी 11 सीटों पर मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने वोटिंग की पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश में तीनों चरणों में कुल 72.8 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 1.31 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है।
कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव (CG Lok Sabha Election 2024 Result Live) में 11 में 4-5 सीटों पर सफलता से चुनाव लड़ा है. इनमें महासमुंद,जांजगीर चांपा, कांकेर, राजनांदगांव और कोरबा जैसी सीटें हैं,जहां कंग्रेस के पक्ष में हवा रही है. बीजेपी यहां अपने एक्सपेरिमेंट के लिए भी जानी जाती है. बीजेपी इस बार सिर्फ दो उम्मीदवारों संतोष पांडे और विजय बघेल को छोड़कर बाकी 9 सीटों पर नए चेहरे को उम्मीदवार बनाया था।
कोरबा में “दीदी” और “भाभी” के बीच मुकाबला
प्रदेश की कोरबा लोकसभा सीट (CG Lok Sabha Election 2024 Result Live) पर भी सबकी नजर है. इस बार इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की दो दिग्गज नेत्रियां एक दूसरे से मुकाबला कर रही हैं. यहां “दीदी” और “भाभी” के बीच मुकाबला है. यानी कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत और बीजेपी की प्रत्याशी सरोज पांडे के बीच टक्कर देखने को मिल सकता है. बीजेपी में जहां सरोज को सम्मान के साथ ”दीदी” पुकारा जाता है. तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की धर्मपत्नी होने के नाते ज्योत्सना महंत को कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मान के रूप में ”भाभी” पुकारते हैं. आपको बता दें कि कोरबा लोकसभा सीट साल 2009 में अस्तित्व में आई. यहां तीन बार आम चुनाव हो चुके हैं. अब 2024 में चौथी बार लोकसभा का चुनाव है. इस सीट पर दो बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी को मौका मिलता रहा है.
पिछले चार लोकसभा चुनावों में BJP की शानदार जीत
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 2019 के लोकसभा चुनाव को छोड़कर पिछले सभी चार लोकसभा चुनावों (CG Lok Sabha Election 2024 Result Live) में 11 में 10 सीटों के साथ शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में भारी जीत दर्ज की थी और इसी के साथ पार्टी ने 2019 में दो लोकसभा सीटें भी अपने खाते में करने में कामयाब रही थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 50.7 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 9 सीटें जीतीं थी. बता दें कि बीजेपी ने पार्टी ने 2014 के आम चुनाव में 48.7 प्रतिशत वोट शेयर के साथ दस सीटें हासिल की थीं।