शुरुआत में ऊपर की सभी जानकारियां नवीनतम है…
रायपुर। CG loksabha Election Result live 2024 : छत्तीसगढ़ की लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है। सबसे पहले 11 सीटों के रुझान सामने आएंगे उसके बाद सभी नतीजे भी आ जाएंगे। वहीं प्रदेश की 11 सीटों में बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 2 सीटों में बढ़त बनाई हुई है। पहला राउंड के बाद रायपुर से बीजेपी आगे, बृजमोहन अग्रवाल 53814 वोटो से आगे, बृजमोहन अग्रवाल को 102976 वोट, कांग्रेस के विकास उपाध्याय 51639 वोट। राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल 9 हजार से आगे। जांजगीर चांपा से ज्योत्सना महंत 6700 से आगे।
महासमुंद लोकसभा से
चतुर्थ चरण के मतगणना के बाद
रूपकुमारी चौधरी बीजेपी 118275 , और ताम्रध्वज साहू कांग्रेस0116548
बीजेपी 1727मतों से आगे।
चतुर्थ चरण के मतगणना के बाद
रूपकुमारी चौधरी बीजेपी 118275 , और ताम्रध्वज साहू कांग्रेस0116548
बीजेपी 1727मतों से आगे।
राजनांदगांव लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे 5269 मतों से आगे चल रहे हैं।
बिलासपुर से भाजपा आगे
बिलासपुर भाजपा के तोखन साहू10069 से आगे ।
बलरामपुर जिले के
सामरी विधानसभा से कांग्रेस 33815
सामरी विधानसभा से भाजपा 21835
छः राउंड में सामरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शक्ति सिंह 11978 वोट से आगे
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र
बेमेतरा ब्रेकिंग अपडेट :-
दूसरे राउंड में बेमेतरा जिला के तीनो विधानसभा मिलाकर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल 9395 मत से आगे ।
कोरबा
ज्योत्सना चरणदास महंत कॉंग्रेस ( 5332 )
सरोज पांडे — (2997)
भाजापा
नोटा 47
रायगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया 39444मतों से आगे।
नारायणपुर लोकसभा चुनाव के आज परिणाम आने हैं जिसे लेकर नारायणपुर के स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंर्तगत नारायणपुर विधानसभा से पांचवें राउंड का रुझान सामने आया है। जिसमे कुल 7433 मतों में बहुजन समाज पार्टी को 51मत, कांग्रेस पार्टी के कवासी लखमा को 3280 मत, भाजपा के महेश कश्यप को 3624 मत, राष्ट्रीय जनसभा के कवल सिंह बघेल को 42मत, आजाद जनता दल को 15 मत, गोड़वाना गणतंत्र को 10मत, हमर राज पार्टी को 22 मत, सीपीआई को 136मत, सर्व आदि दल को 39 मत, और निर्दली उम्मीदवार प्रकाश गोटा को 43मत, और निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर बघेल को 49मत प्राप्त हुए हैं। Nota को 112 मत मिले। बता दें नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत कुल 197 टेबल के माध्यम से कुल 19 राउंड में मतगणना कार्य किया जाना है। बस्तर लोकसभा अंर्तगत चार राउंड में कांग्रेस पार्टी के कवासी लखमा को मिली कुल 10999 मत भाजपा के महेश कश्यप को कुल 10689 मत प्राप्त हुए है। शुरुवात के चार राउंड में कांग्रेस के कवासी लखमा कुल 310 मतों से आगे चल रहे हैं ।
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में मुंगेली जिले के 2 विधानसभा के दूसरे राउंड की गिनती खत्म…
मुंगेली विधानसभा से कांग्रेस 1573 मत और लोरमी विधानसभा से 4872 मतों से आगे…बिलासपुर लोकसभा सीट से मुंगेली जिले से कांग्रेस के देवेन्द्र यादव आगे… वहीँ बिलासपुर में हो रही मतगणना में ओवर ऑल दूसरे राउंड की समाप्ति पर भाजपा के तोखन साहू लगभग 7000 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव से आगे चल रहे हैं,,,
राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत राजनांदगांव विधानसभा से संतोष पांडे 11 हजार से लीड ली 2500 वोटो की हार को कवर किया।
लोकसभा क्षेत्र राजनंदगांव
स्थान – खैरागढ़
प्रथम चरण – कांग्रेस 3527
– बीजेपी 3354
द्वितीय चरण – कांग्रेस 3801
– बीजेपी 4166
बीजेपी 200 वोट से आगे
कोरबा लोकसभा क्षेत्र (1 ) भरतपुर सोनहत
तीसरा राउंड
(1) ज्योत्सना चरणदास महंत कॉंग्रेस ( 5332 )
(2) सरोज पांडे — (2997)
भाजापा
नोटा 47
बेमेतरा ब्रेकिंग अपडेट :-
दूसरे राउंड में बेमेतरा जिला के तीनो विधानसभा मिलाकर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल 9395 मत से आगे ।