रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 11 सीटों में से 10 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है। वहीं रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बृजमोहन अग्रवाल ने 10,39,151 मत हासिल किये, वहीं विकास उपाध्याय को 4,70,792 वोट मिले, बृजमोहन अग्रवाल ने विकास उपाध्याय को 5,68,359 से हराया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद से रायपुर सहित पुरे प्रदेश में जश्न का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ता फटाके फोड़कर मिठाई बांटने लगे। वहीं इसी कड़ी में ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने बृजमोहन अग्रवाल से मुलाक़ात की और उन्हें इस प्रचंड जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बृजमोहन अग्रवाल के बारे में यही कहा जाता है कि वह अजातशत्रु है। उन्हें पार्टी ने जब जब जो भी दायित्व सौंपा है उन्होंने उसे हमेसा पूरी ईमानदारी से पूरा किया है। देश में NDA की सरकार बन रही है, वहीं मैं निश्चित रूप से श्री अग्रवाल जी मंत्री बने ऐसी मैं आशा करता हूँ, वे छत्तीसगढ़ के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते है।