लोकसभा चुनाव 2024 में नतीजों की घड़ी आ गई. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार जादू चलेगा, क्या भाजपा जीत का हैट्रिक लगा पाएगी या इंडिया गठबंधन एनडीए के विजयरथ को रोकने में कामयाब हो पाएगा? अब से कुछ पल बाद इन सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
वाराणसी से पीएम मोदी आगे चल रहे हैं, कन्नौज में अखिलेश यादव को शुरुआती बढ़त, रायबरेली से राहुल गांधी आगे, मैनपुरी में डिंपल यादव आगे चल रहीं हैं, रामपुर से बीजेपी को बढ़त, लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं।
रुझानों में दिख रहा बड़ा उलटफेर
लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में अब उलटफेर देखने को मिल रहा है. एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, एनडीए पहले 300 प्लस सीटों पर आगे था, मगर अब वह 299 सीटों पर आगे है. वहीं इंडिया गठंबधन 182 सीटों पर आगे है. अभी तक 502 सीटों के रुझान आ गए हैं.
बंगाल में भाजपा-टीएमसी में कांटे की टक्कर
लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बंगाल में 17 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं, ममता बनर्जी की टीएमसी 18 सीटों पर आगे है. टीएमसी के अभिषेक बनर्जी भी आगे चल रही है
एनडीए 302 पर आगे, इंडिया गठबंधन भी दिखा रहा जोर
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के लिए अभी 491 सीटों के रुझान आ गए हैं. रुझानों में एनडीए का आंकड़ा 300 पार हो गया है. अब तक के रुझानों में एनडीए जहां 302 सीटों पर आगे है, वहीं इंडिया गठबंनद 170 सीटों पर आगे है. रुझानों में इंडिया गठबंधन एनडीए को टक्कर देता दिख रहा है. नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज आगे चल रही हैं. वहीं काराकाट से पवन सिंह पीछे हैं।
21 पर INDIA गठबंधन आगे, इमरान मसूद, राहुल गांधी आगे
UP Lok Sabha Chunav Result : उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 80 में 80 का नारा लगाया था, लेकिन शुरुआती रूझान इसके संकेत नहीं दे रहे. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का इंडी गठबंधन कड़ी टक्कर दे रहा है. यूपी में इंडिया गठबंधन 21 सीटों पर आगे है. अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, आदित्य यादव आगे चल रहे हैं. वाराणसी से पीएम मोदी आगे हैं.
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन
- कुल सीट 543, बहुमत का आंकड़ा 272
- (रुझानों में अब तक की स्थिति)
- BJP+: 301
- कांग्रेस+: 185
- अन्य: 18
यूपी लोकसभा चुनाव अपडेट
- भाजपा सबसे बड़ी पार्टी
- समजावादी पार्टी का शानदार प्रदर्शन
अयोध्या में समाजवादी पार्टी आगे
महाराष्ट्र में असली शिवसेना मतलब
- रुझानों में अब तक महाराष्ट्र की स्थिति
- भाजपा: 14
- उद्धव शिवसेना: 14
- कांग्रेस: 9