CG Lok Sabha Election Result 2024 LIVE:छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। सबसे पहले 11 जिला मुख्यालयों में डाक मतपत्रों की गणना हो रही है और इसके बाद ईवीएम से मतगणना होगी।
सरगुजा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, कांकेर, कोरबा और बस्तर लोकसभा सीट पर आज नतीजे सामने आ जाएंगे। छत्तीसगढ़ में डाक मतपत्रों की गणना के शुरुआती दौर में 11 में से 5 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार आगे हैं। राजनांदगांव में कुछ समय आगे रहने के बाद अब भूपेश बघेल यहां पीछे चल रहे हैं।
शुरुआती दौर में राजनांदगांव से भूपेश बघेल और दुर्ग में विजय बघेल आगे
राजनांदगांव में डाक मतपत्रों की गणना में शुरुआती दौर में भूपेश बघेल आगे रहे। वहीं दुर्ग में भाजपा के विजय बघेल आगे चल रहे हैं। राजनीतिक दल के एजेंट मतगणना केंद्र के अंदर जाने कतार में लगे हुए। कड़ी जांच के बाद उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया।वहीं राजनांदगांव लोकसभा चुनाव का मतगणना शुरू होने के पहले ही राजनीतिक दलों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंडी स्थित मतगणना केंद्र में आईडी दिखाने के बाद एंट्री दी जा रही है। यहां मतगणना को लेकर 400 जवानों को तैनाती किया गया है।
भाजपा उम्मीदवार आगे
रायपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल आगे
दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल आगे
राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय आगे
बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू आगे
कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर आगे
रायगढ़ से राधेश्याम राठिया आगे
बस्तर से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप आगे
महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी आगे
रायपुर लोकसभा के लिए ईवीएम से गिनती शुरू
भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल आगे
बिलासपुर से तोखन साहू आगे है
Bastar लोकसभा सीट Bastar Lok Sabha Seat में बीजेपी BJP आगे है। महेश कश्यप Mahesh Kashyap बढ़त बनाए हुए है।
पोस्टल बैलेट( रायपुर लोकसभा )
भाजपा(बृजमोहन अग्रवाल)+ 221
कांग्रेस(विकास उपाध्याय) + 114
अन्य + 12
यहां देखें परिणाम की ताजातरीन जानकारी
परिणाम की ताजातरीन जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ और वोटर हेल्पलाइन एप में प्राप्त की जा सकती है.