Lok Sabha Election 2024 Result LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 में आज नतीजों का दिन है. क्या भाजपा की अगुवाई में एनडीए जीत की हैट्रिक लगाएगा? क्या इंडिया गठबंधन भाजपा के विजयरथ को रोक पाएगा? आज आठ बजे से लोकसभा चुनाव रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है । अब रुझान आने भी शुरू हो चुके हैं. आज शाम तक देश की 542 लोकसभा सीटों के नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे,
इसी के साथ काउंटिंग counting शुरू हो गई है।अन्य राज्यों की तरह गुजरात लोकसभा चुनाव Gujarat Lok Sabha Elections के नतीजों पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं। यहां कुल 26 लोकसभा सीटें हैं। एक सीट यानि सूरत में पहले ही बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध जीत हासिल कर चुक हैं। ऐसे में आज बाकी 25 सीटों के नतीजे आने हैं। कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है और फिर धीरे-धीरे सभी सीटों पर स्थिति साफ होने लगेगी।लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों के मतगणना परिणाम की अद्यतन जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ और वोटर हेल्पलाइन एप में प्राप्त की जा सकती है।11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 94 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 33 जिलों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय में होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे. कुछ लोकसभा क्षेत्र में 21 टेबल लगाया गया है. 12 से लेकर 24 राउंड तक मतगणना चलेगी. वहीं मतगणना के दौरान तीन लेयर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके लिए राज्य में 33 केंद्रीय बल की कंपनी को तैनात किया गया है.
चुनाव रिजल्ट से पहले ही होली
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. पिछली बार बीजेपी ने 18 जीती थीं. इस बार पार्टी बेहतर करना चाहती है. कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने होली खेलना शुरू कर दिया है. उनका दावा है कि भारतीय जनता पार्टी 25 सीटें जीतेंगी