लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं बीजेपी अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई हैं. अब चुनावों के नतीजों पर मनोरंजन जगत से भी अलग अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
‘रामायण’ सीरियल में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर चुनावों के नतीजों पर बैक टू बैक पोस्ट किए. जहां उन्होंने कंगना रनौत और अरुण गोविल को बधाई दी. साथ ही अयोध्यावालों पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने सच्चे राजा के साथ विश्वासघात किया है.राम मंदिर का भव्य उद्घाटन हुआ. इस बार सभी को लग रहा था कि फैजाबाद की सीट से भाजपा को प्रचंड जीत मिल सकती है. मगर कल आए नतीजों ने सबको हैरान कर दिया. यहां से बीजेपी हार गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दो धड़ों में बंटे नजर आए.
अरुण गोविल और कंगना रनौत को दी बधाई
फैजाबाद हॉट सीट बन गई. यहां भाजपा को समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने 54567 वोटों से भारी जीत हासिल की. जबकि बीजेपी के प्रत्याक्षी लल्लू सिंह को हरा दिया. इसी पर सुनील लहरी ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘चुनाव के परिणाम देखकर बहुत ज्यादा निराशा हुई, एक तो मतदान कम और ये परिणाम,परंतु एक बात की खुशी हुई मेरे दो पसंदीदा लोग चुनाव जीते.
कौन से मुद्दे ने किया काम
अयोध्या के जानकारों के मुताबिक जातिगत समीकरण और अयोध्या के विकास के लिए जमीनों का अधिग्रहण को लेकर जनता में जबरदस्त नाराजगी है.इसके साथ ही कांग्रेस का आरक्षण और संविधान का मुद्दा काम कर गया.लल्लू यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो संविधान में बदलाव के लिए बीजेपी को 400 से अधिक सीटें जिताने की बात कर रहे थे.वहीं बसपा का कमजोर होना भी सपा की बढ़त में बड़ा काम किया.
कांग्रेस-सपा के जिस गठबंधन को 2017 में नहीं चल पाया था, वह गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में जमकर वोट बटोरे हैं. उत्तर प्रदेश के जानकारों के मुताबिक इस चुनाव में मुस्लिम वोट ने एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया. संविधान और आरक्षण बचाने के मुद्दे को हवा देकर इंडिया गठबंधन ने बीजेपी के कोर हिंदू वोट बैंक को भी बांट दिया. विपक्ष के इस नैरेटिव ने बड़ी संख्या दलितो, पिछड़ों और आदिवासियों को बीजेपी से दूर किया.महंगाई और बेरोजगार के मुद्दे ने भी का मुद्दा भी काम करता दिखा.