जगदलपुर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma’s health deteriorated) की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि कल लोकसभा मंगलवार को आए नतीजों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
इन्हें भी पढ़ें : BJP Statement: कवासी लखमा पर हुई FIR पर बीजेपी का बड़ा बयान, कहा- पैसा बहुत है कवासी लखमा के पास इसलिए बनाया गया प्रत्याशी
जानकारी अनुसार, चुनावी तेजी के बाद से वे बेचैनी महसूस कर रहे थे, रात में उन्हें उल्टियां भी हुईं।पूर्व मंत्री के सीने में सुबह अचानक दर्द उठा, तब डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करने पहुंची। इलाज के बाद अब उनकी स्थिति फिलहाल ठीक बताई गई है। डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
55, 245 वोटों से महेश कश्यप ने हराया
आपको बता दें कि बस्तर में भाजपा के महेश कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को 55 हजार 245 वोटों से हरा दिया है। बीजेपी से महेश कश्यप को 4 लाख 58 हजार 398 वोट मिले, वहीं कवासी लखमा को 4 लाख 3 हजार 153 वोट मिले।