रायपुर । पुरे छत्तीसगढ़ के साईं भक्तो का मिल रहा है समर्थन साईं पीकरी धाम टेका को धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने का ,गरियाबंद जिले के राजिम तहसील स्थित छोटे से गांव टेका जहां सदियों पहले साईं बाबा आये थे और कुछ दिन वहां ठहरे फिर एकाएक गायब हो गये तब से ग्राम देवता के रूप में उनकी पुजा होती हैं और उनके द्वारा लगाया गया पीपल का वृक्ष जिसे छत्तीसगढ़ी में पीकरी बोलते हैं के कारण यह स्थान साई पीकरी कहलाने लगा ।
साईं बाबा और भारतीय धर्म गुरु पूज्य गुरुदेव चन्द्र भानु सतपथी के बताए मार्ग का अनुसरण कर साईं पीकरी धाम टेका के चरण सेवक मोहन ठाकुर की सेवा भक्ति और बाबा के प्रति सच्चा प्रेम के कारण साईं पीकरी धाम बहुत ही कम समय में सारी दुनिया में चर्चित हो गया और यह स्थान साई पीकरी धाम के रूप में प्रसिद्ध हो गया और तब साईं प्रेरणा से ही मोहन ठाकुर ने सभी साईं भक्तो के सहयोग से इस स्थान को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग लंबे अरसे से करते आ रहे हैं ।साईं भक्त मोहन ठाकुर उक्त मांग को पूरा कराने के लिए छत्तीसगढ़ वासियों , समस्त साईं भक्तो से सहयोग की अपील करते हुए पुरे छत्तीसगढ़ का दौरा करते हुए 30 05 2024गुरुवार को राजधानी रायपुर के प्रमुख साईं मन्दिरो में शिरडी साईं दरबार रायपुरा जाकर \ साईं बाबा की पूजा अर्चना कर सभी भक्तों में पाम्पलेट वितरण किया और सभी साईं भक्तों को व रायपुरा साईं परिवार के प्रमुख दीपक शर्मा से मुलाक़ात किया ।
छत्तीसगढ़ की पावन धरा में साईं बाबा का प्राचीन स्थान सबके लिए गौरव की बात
दीपक शर्मा ने सभी साईं भक्तो को बताते हुए कहा कि साईं पीकरी धाम टेका को धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने की मांग हर साईं भक्त की मांग है छत्तीसगढ़ की पावन धरा में साईं बाबा का प्राचीन स्थान होना ही हम सबके के लिए गौरव की बात है ।रायपुरा साईं परिवार के दीपक शर्मा , मुकेश तिवारी, संजय शर्मा और सन्जु साहू ,शेखर दुबे के अलावा बहुत अधिक संख्या में उपस्थित सभी साईं भक्त ने साईं पीकरी धाम टेका को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग का समर्थन किया है ।इसी तरह साईं मंदिर देवेंद्र नगर , गणेश शिव साईं मंदिर बुढापारा व हनुमान शिव साईं मंदिर ब्राह्मण पारा में जाकर मोहन ठाकुर ने साईं बाबा की पूजा अर्चना कर सभी साईं भक्तों से मिला और अपने हाथ से सब भक्तो को पाम्पलेट वितरण कर साईं पीकरी धाम टेका को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग का समर्थन करने का अपील किया ।
साईं पीकरी धाम टेका साईं भक्तो की बहुप्रतीक्षित मांग है-अजय देवांगन
देवेंद्र नगर साईं मंदिर के शंकर लाल साहू , यू आर साहू , विनय ठावरे , रमेश केशवानी विवेक चौधरी ने साईं पीकरी धाम टेका को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करने पर जोर दिया है ।श्रीगणेश शिव साईं मंदिर से श्याम शर्मा , अजय देवांगन, राजु साठे , हितेश ब्यास, संजय देशमुख , गोपाल परसावार , संजय आमलावे और सुधीर राय ने भी साईं पीकरी धाम टेका को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग का समर्थन किया है ।साईं भक्त अजय देवांगन ने कहा कि साईं पीकरी धाम टेका साईं भक्तो की बहुप्रतीक्षित मांग है,साईं बाबा के प्राचीन स्थान के रुप में प्रसिद्ध यह स्थान निश्चित तौर पर धार्मिक पर्यटन स्थल बनना चाहिए यह छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गौरव की बात है ।
साईं पीकरी धाम टेका को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की
राजधानी रायपुर में साईं भक्तो के रुप में अलग पहचान रखने वाले राजीव दीवान ,दुर्गेश शिन्दे , किशोर शर्मा, बिजेंद्र ठाकुर , रोहित वर्मा,रमेश पवार, प्रवीन डाकलिया और अनुराग सिंह ठाकुर ने भी पुरे जोर शोर से साईं पीकरी धाम टेका को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की है ।छत्तीसगढ़ नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में साईं बाबा का प्राचीन स्थान साई पीकरी धाम टेका धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित होना साईं भक्तो के लिए ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गौरव की बात है हम सभी इसका समर्थन करते हैं और छत्तीसगढ़ सरकार से इसे शीघ्र ही पूर्ण करने की मांग करते हैं ।साईं पीकरी धाम टेका के साईं चरण सेवक मोहन ठाकुर ने कहा जरूरत पड़ने पर छत्तीसगढ़ के सभी साईं भक्त रायपुर के धरना प्रदर्शन स्थल में एकत्रित होकर अपनी मांग रखेंगे।