खण्डवा | CRIME NEWS: खण्डवा कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पीछे सूरजकुंड इलाके से एक आरोपी को साढ़े 18 लाख रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार किया है। वह बिहार के मोतिहारी से चरस लेकर आया था जिसे वह इंदौर लेकर जा रहा था। आरोपी पर बिहार में एनडीपीएस का एक केस भी दर्ज है। जिसमें उसे दस साल की सजा भी हो चुकी है।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रेन से उतरा एक शख्स थैली में नशा लेकर घूम रहा है। वह रेलवे स्टेशन के पीछे की साइड सूरजकुंड तरफ निकला है। इस पर टीआई दिलीप सिंह देवड़ा ने अपनी टीम के साथ आरोपी समीरूद्दीन निवासी बड़वाली चौकी मल्हारगंज, इंदौर कक पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 3 किलो 700 ग्राम चरस जब्त की। जिसकी कीमत करीब 18 लाख 50 हजार रुपए हैं। आरोपी समीरूद्दीन नशे का सौदागर है। वह बिहार के मोतिहारी इलाके से चरस लेकर ट्रेन से खंडवा तक पहुंचा। फिर उसे इंदौर लेकर जा रहा था।