भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। हर टीम चाहती है कि उसे टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत मिले। टीम इंडिया की कोशिश भी यही होगी।
कब होगा टी20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड का मैच?
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच बुधवार यानी पांच जून को खेला जाएगा।
कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड का मैच?
भारत और आयरलैंड के बीच मैच अमेरिका के न्यू यॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
कहां देख सकते हैं भारत और आयरलैंड के टी20 वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और आयरलैंड के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।
कितने बजे शुरू होगा भारत और आयरलैंड के बीच मैच?
भारत के समय अनुसार ये मैच रात 8 बजे खेला जाएगा।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।आयरलैंड: एंडी बालबिर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग/बेन व्हाइट, जोश लिटिल।