लोकसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद अब सरकार बनाने की बारी है। एनडीए के पास 293 सीटें है। उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है। एनडीए की बैठक में सरकार गठन पर चर्चा होगी।
केंद्रीय मंत्री और नागपुर से भाजपा सांसद नितिन गडकरी आज एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा, “लोगों ने मुझ पर तीसरी बार भरोसा जताया है और मुझे तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है। मैं इसका इस्तेमाल देश के विकास के लिए करूंगा।”
एक ही फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए नीतीश-तेजस्वी
दिल्ली में आज एनडीए और आई.एन.डी.आई. की बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पटना से रवाना हो चुके हैं। गौरतलब है कि दोनों नेता एक ही फ्लाइट में ्दिल्ली के लिए रवाना हुए।
आंध्रा में टीडीपी गठबंधन ने किया कमाल
आंध्र प्रदेश में टीडीपी, बीजेपी और जन सेना पार्टी के गठबंधन ने कुल 175 सीटों में से 164 सीटें जीतकर राज्य में अपना परचम लहराया है। टीडीपी ने 16 लोकसभा सीटें भी जीती हैं।