गरियाबंद -कहते हैं खुद प्यार लुटायोगे तो तुमको भी प्यार मिलेगा और यह प्यार लुटाने वाला कोई प्रशासनिक अधिकारी हो तो बात और भी अच्छी हो जाती है क्योंकि उससे मानवीय पहलू का पता चलता है और यही प्रेम की डोर आगे बढ़ती जाती है। गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल इसी प्रेम की परिभाषा को लेकर गरियाबंद में अपनी बेमिसाल कार्यशैली के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं, पद का बिल्कुल भी घमंड नहीं और एक आम व्यक्ति जैसे साधारण, जैसा नाम वैसे दिलों के राजा। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिला मुख्यालय गरियाबंद के समीप ग्राम भिलाई में समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्था प्रेरक द्वारा संचालित सियान सेवा सदन, वृद्धाश्रम एवं घरौंदा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर द्वारा संस्था में निवासरत प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों से मिलकर व्यक्तिगत चर्चा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई एवं संस्था के कर्मचारियों से चर्चा किया गया। संस्था में निवासरत वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों को फल, बिस्कीट एवं शीतल पेय का वितरण किया गया। संस्था प्रमुख को वृद्धजनों की आवश्यक देख-रेख, मेडिकल सुविधा, चिकित्सकीय जाँच, भोजन एवं भवन के रख-रखाव तथा परिसर में आवश्यक पेंड़-पौधे लगाकर सुसज्जित करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, उप संचालक समाज कल्याण दोनर प्रसाद ठाकुर, प्रेरक स्वैच्छिक संस्था के अध्यक्ष रामगुलाल सिन्हा तथा वृद्धाश्रम के प्रबंधक कोमलराम साहू उपस्थित थे।