World Environment Day: 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिले में संचालित महतारी एक्सप्रेस के कर्मवीरों द्वारा सीएससी पीएससी में संचालित एंबुलेंस चालकों एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियनों के द्वारा अस्पताल परिसर में एक एक वृक्ष लगाया गया। रायगढ़ जिले में 12 महतारी एक्सप्रेस संचालित हैं। इस तरह रायगढ़ जिले में 12 पौधे लगाए गए। जैसा की महतारी एक्सप्रेस घर से अस्पताल अस्पताल से घर और अस्पताल से अस्पताल रेफर गर्भवती महिला एवं नवजात शिशुओं को सेवा प्रदान करता है।
आज रायगढ़ जिले में प्रसव प्पश्चात जितने भी अस्पताल से छुट्टी हुई उनके परिजनों को एक पौधा देकर उनसे अनुरोध किया गया कि इस पौधे को घर जाकर इस नवजात शिशु के नाम पर लगाए। साथ में उनसे यह भी निवेदन किया गया कि इस बालक के नाम अगर हो सके तो पांच पौधा लगाने का प्रयास करें। उनको पर्यावरण के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया कि के वृक्ष हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।