अतुल शर्मा, दुर्ग। CG CRIME : जिले में नौकरी दिलाने के नाम ठगी का मामला सामने आया है, कांग्रेस के कार्यकर्ता अमनदीप सोढ़ी के द्वारा पीडब्ल्यूडी में नौकरी और ट्रांसफर के नाम पर 20 से 25 लोगों से लगभग 60 से 70 लाख रुपए तक की ठगी की है। वहीं लोगों ने दो महीने पूर्व में ही आईजी, एसपी सहित संबंधित थाने को शिकायत दर्ज कराया है, लेकिन अब तक कांग्रेस कार्यकर्ता पर कोई एक्शन पुलिस के द्वारा नहीं ली गई है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द अमनदीप सोढ़ी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें : BHILAI NEWS: शेयर ट्रेडिंग से रहे सावधान : BOB के रिटायर्ड कर्मी को प्रॉफिट का झांसा देकर 1.58 करोड़ की ठगी, अब केस दर्ज
सुपेला में पीड़ितों ने पत्रकार वार्ता लेकर कहां की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी होने का खूब फायदा उठाकर अमनदीप सोढ़ी ने 20 से 25 युवा बेरोजगारी युवाओं, कई महिलाओं और प्रदेश के कुछ अन्य जिलों के लोगों को मंत्री का करीबी होने का हवाला देते हुए उनके विभाग पीडब्ल्यूडी, मंत्रालय अन्य सरकारी विभाग में अच्छी सेटिंग की बात कहकर नौकरी का झांसा देकर 60 से 70 लाख रुपए की ठगी की हैं।
उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता अमनदीप सोढ़ी द्वारा पैसे लेने के बाद 2 सालों तक नौकरी के नाम घुमाता रहा। रकम वापसी का झूठा आश्वासन देकर घुमाता रहा साथ ही पीड़ितों को ताम्रध्वज साहू के करीबी होने का धौंस दिखा कर डराया धमकाया जा रहा है। आज तक भी किसी की रकम वापसी नहीं की गई हैं। वहीं नेवई थाने में लिखित शिकायत पर अमनदीप सोढ़ी ने रकम लेना स्वीकर किया और पुलिस के सामने 2 माह के अदंर रकम लौटने स्टाम्प पेपर में दिया गया था। परंतु आज तक कोई रकम वापसी नहीं किया गया।
उल्टा पीड़ितों को धमकी और अश्लील गाली गलौच दी जा रही हैं। कर्ज लेकर हम लोगों ने अमनदीप को पूरा पैसा है, पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि अमनदीप को तुरंत गिरफ्तार कर सकते कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही राशि पुनः प्रयास दिलाने की मांग करते हैं।