बेमेतरा | CG News: बेमेतरा जिले के ग्राम परपोड़ा में एक महासंघर्ष का नया उदाहरण सामने आया है। एक कुआं में गिरे बैल को बाहर निकालने के लिए दो ग्रामीणों ने जोखिम उठाया।
इस मामले में बताया गया कि दो बैलों की लड़ाई के दौरान एक बैल कुआं में गिर गया, जिसकी गहराई कुआं की 30 फीट थी। पशु संरक्षण विभाग की टीम भी बैल को निकालने में असमर्थ रही।
हालांकि, ग्रामीणों वीरेंद्र साहू और बहल निषाद ने हिम्मत जुटाई और रस्सी के सहारे कुआं में उतरकर बैल को बांधा। उनकी साहसिकता और दृढ़ता के बाद, अन्य ग्रामीणों ने भी बैल को ऊपर खींचकर सुरक्षित कर दिया।
इस महासंघर्ष के परिणामस्वरूप, बैल पूरी तरह से सुरक्षित है। इस घटना ने ग्रामीण समुदाय में एकता और मानवता की मिसाल प्रस्तुत की है।