इंदौर | MP NEWS: इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे दो शातिर मेवात हरियाणा गैंग के ठगों को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को कॉल कर अपना परिचित बताकर पैसे ठगते थे वही पुराने आप्रचलित सिक्के खरीदने के नाम पर भी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे पकड़े गए दोनों आरोपियों ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक क्राइम ब्रांच और विजयनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेवात हरियाणा राजस्थान बॉर्डर स्थित ऑनलाइन ठग गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों में रईस और अली शेरा राजस्थान को पकड़ा है दोनों आरोपियों से जब धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि देशभर में सेकड़ो लोगों को वह कॉल लगाते थे.
जिसमें चार-पांच लोगों के साथ रोजाना धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे।पकड़े गए दोनों आरोपी अब तक सैकड़ो लोगों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं जब आरोपियों के मोबाइल की छानबीन की गई तो उसमें फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट भी मिला है जिसमें पुराने अप्रचलित सिक्के को लाखों रुपए में खरीदने जैसी झूठी जानकारी प्राप्त करके उन्हें लाखों रुपए में खरीदना बताते थे.
और जब सौदा हो जाता था तो फर्जी पुलिस वाला बनाकर फरियादी को धमकी भी देते थे और उन्हें बताते थे कि यह गैरकानूनी है इस मामले में आपको जेल भी जाना पड़ सकता है और उन्हें इस तरह से ब्लैकमेल कर धोखाधड़ी कर उनसे अवैध रूप से रुपए प्राप्त कर लेते थे फिलहाल पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है वहीं इन आरोपियों का डिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है