लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद आज दिल्ली में एनडीए के संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। बीजेपी चूंकि इस बार बहुमत का आंकड़ा नहीं जुटा पाई है, इसलिए सरकार गठन के लिए उसे टीडीपी और जेडीयू के साथ-साथ अन्य सहयोगी दलों के सहारे रहना होगा। सरकार में टीडीपी और जेडीयू को कौन-कौन से मंत्रालय मिलते हैं, इसे लेकर भी सियासी चर्चाएं तेज हैं। एनडीए की बैठक में नेता चुने जाने के बाद 9 जून को नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के तहत प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
पीएम मोदी ने कहा है कि आज राष्ट्रपति ने मुझे बुलाया और सरकार बनाने का न्योता दिया है। उन्होंने मुझे शपथ लेने का न्योता दिया। इसके लिए 9 जून को तय किया गया है। हम जल्द ही मंत्रिपरिषद की सूची तैयार करेंगे।राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा बेहद अहम होने जा रही है। एनडीए को देशवासियों ने सेवा का मौका दिया है। पिछले दो कार्यकाल में देश में तेजी से विकास किया है। मैं विश्वास दिलाता हूं आने वाले 5 साल के कार्यकाल में भी हम उसी समर्पण के साथ देश की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
https://x.com/ANI/status/1799061211151257831
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आजादी का अमृत महोत्सव के बाद यह पहला चुनाव है… तीसरी बार एनडीए सरकार को जनता ने देश की सेवा करने का मौका दिया है… मैं देश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो कार्यकाल में देश जिस तेजी से आगे बढ़ा है, हर क्षेत्र में बदलाव दिख रहा है और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकलना हर भारतवासी के लिए गर्व का क्षण है.’मोदी ने कहा, एनडीए सरकार में हम अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास, सामान्य मानवीय जीवन में सरकार की दखल जितनी कम हो, उतना कम करने का प्रयास करेंगे. उसी से लोकतंत्र की मजबूती है. आज के टेक्नोलॉजी के युग में हम बदलाव चाहते हैं. मोदी ने कहा, हम विकास का नया अध्याय लिखेंगे. गुड गवर्नेंस का नया अध्याय लिखेंगे. जनता-जनार्दन की भागीदारी का नया अध्याय लिखेंगे और सब मिलकर के विकसित भारत के सपने को साकार करके रहेंगे.