भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ब्याज दर निर्धारण समिति की तीन दिन तक चलने वाली बैठक के नतीजों का एलान आज होगा। मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों का एलान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास सुबह 10 बजे करेंगे।
read more; NDA Election Result Meeting : अबकी बार मांगें बेशुमार…. BJP से TDP और JDU क्यों मांग रहे स्पीकर का पद, कितनी अहम होती है यह कुर्सी
जानकारों का मानना है कि केंद्रीय बैंक की ओर से इस बार भी नीतिगत दर (रेपो रेट) में कटौती की संभावना नहीं है, क्योंकि मुद्रास्फीति (महंगाई) अब भी चिंता का विषय बनी हुई है। एमपीसी रेपो रेट में इसलिए भी कटौती से भी परहेज कर सकती है क्योंकि फरवरी 2023 से जारी 6.5 प्रतिशत की उच्च रेपो दर के बावजूद आर्थिक विकास दर मजबूत बनी हुई है।केंद्रीय बैंक ने पिछली बार फरवरी 2023 में रेपो दर बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत की थी और तब से उसने लगातार 7 बार रेपो रेट में यथास्थिति बनाए रखी है। रेपो रेट से बैंकों की ईएमआई जुड़ी होती है। ऐसे में लोगों में यह जिज्ञासा है कि क्या इस बार मौद्रिक नीति समिति रेपो दर में कटौती करेगी? क्या लोगों को ईएमआई से राहत मिलेगी?
खुदरा मुद्रास्फीति मई में 5 प्रतिशत के करीब रहने की उम्मीद
सीपीआई आधारित खुदरा मुद्रास्फीति मई में 5 प्रतिशत के करीब रहने की उम्मीद है (आंकड़े इस महीने के अंत में जारी किए जाएंगे) और उसके बाद जुलाई में घटकर 3 प्रतिशत रह जाएगी। इसमें कहा गया है कि मुद्रास्फीति अक्टूबर से शुरू होकर 2024-25 के अंत तक पांच प्रतिशत से नीचे रहने की उम्मीद है।आरबीआई की एमसीसी बैठक से उम्मीदों पर हाउसिंग डॉट काम और प्रोप्टाइगर डॉट कॉम के सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ने अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखा है। 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 8.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर हासिल की। 2022-23 में यह 7 प्रतिशत थी।