World Poha Day: 7 जून को इंदौर में विश्व पोहा दिवस का आयोजन किया गया, जहां प्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेताओं ने पोहे का आनद लिया। इंदौर के एनआरआई राजीव नेमा ने टेक्सस से 7 जून 2021 को पोहा दिवस की शुरआत की थी जो इंदौर के लिए एक परंपरा बन गई है।
विश्व पोहा दिवस मनाने के उद्देश्य से इंदौर के राजवाड़ा चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आए सभी लोगों को निशुल्क पोहे खिलाए गए। कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला और गोलू शुक्ला भी मंच पर पोहे खाते नजर आए।
मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बचपन के दिन याद करते हुए बताया कि वह जब स्कूल में थे तो कबड्डी खेलने के लिए महाराजा स्कूल आया करते थे। इस दौरान राजवाड़ा पर आकर प्रशांत के पोहे खाया करते थे। उस समय 15 पैसे प्रति प्लेट के हिसाब से पोहे मिला करते थे, अब यह ₹20 प्रति प्लेट हो गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने विश्व के अलग-अलग देश में पोहे खाए हैं। उन्होंने अमेरिका, जापान और कनाडा में भी पोहे मिलने की बात कही।
साथ ही कहा कि हर जगह पर पोहे की पहचान इंदौर के नाम से ही है। आज के कार्यक्रम का आयोजन पोहे की ब्रांडिंग करने के उद्देश्य से हुआ है। विजयवर्गीय ने लोगों से विशेष तौर पर बच्चों को पोहे खाने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।