Babar Azam English : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मुकाबला 6 जून को पाकिस्तान और अमेरिका के बीच खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तानी टीम को ‘सुपर ओवर’ मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद जब टीम के कप्तान बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो पत्रकारों ने सवालों की लड़ी लगा दी. इस बीच एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या इस मुकाबले को एक उलटफेर के रूप में देखा जाना चाहिए या अमेरिकी टीम का प्रदर्शन पाकिस्तानी टीम के अपेक्षा सही रहा?
पत्रकार के सवाल को बाबर ठीक तरह से समझ नहीं पाए. उन्होंने इस दौरान दोबारा सुनने की भी कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गलत जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘हां, मैं रिजल्ट से काफी दुखी हूं. मैच के दौरान तीनों डिपार्टमेंट में हमारा प्रदर्शन खराब रहा.’
Reporter: it is an upset or did the USA play extraordinarily well?
Babar : Yes, I am upset! 😂😂 pic.twitter.com/a2ekhHRVSZ
— Dwivedi ji (@dwivedi_ji12) June 7, 2024
उन्होंने आगे कहा, ‘हालांकि, हमारी टीम उनसे बेहतर है. गेंदबाजी के दौरान शुरुआती 6 ओवरों में हम कुछ खास सफलता नहीं प्राप्त कर सके. बीच के ओवरों में जब स्पिनर्स नहीं चलते हैं तो टीम के ऊपर दवाब और अधिक बढ़ जाता है.’
बाबर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘यही वजह रहा कि हमारे ऊपर भी प्रेशर काफी बढ़ गया था. 10 ओवरों के बाद मैच में हमने वापसी करने की कोशिश तो की, लेकिन ‘सुपर ओवर’ में उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन करते हुए हमें शिकस्त दी है. उन्हें जीत का पूरा क्रेडिट जाता है.’