सुरगजा | CG Big Breaking: सुरगजा जिले में एक आदिवासी गर्भवती महिला ने अस्पताल परिसर के जमीन पर ही अपने शिशु को जन्म दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में कोई स्टाफ मौजूद नहीं था, जिसके कारण महिला को अस्पताल के कर्मियों के बिना ही जमीन पर बच्चे को जन्म देना पड़ा। इस घटना ने सरगुजा जिले में स्वास्थ्य सेवा की लाचारी और शर्मशारी का परिचय दिया।
गर्भवती महिला ने लगभग 1 घंटे तक तड़पते हुए दर्द कहराया, और उसे अस्पताल के कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण जमीन पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। महिला को राहत मिली, जब गांव की दाई ने पेट की सफाई की।
इस घटना के पीछे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर के स्टाफ की लापरवाही की जा रही है। गर्भवती महिला का नाम प्रियावती पैकरा है, जो 25 वर्षीय हैं, और उनके पति का नाम राजकुमार पैकरा है।