नागेश तिवारी/ राजिम। CG NEWS : छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के संजारी राज निवासी रामखेलावन सोनकर के दो सगे सुपुत्र का गत दिनों आकाशीय बिजली की चपेट में आने से असमय मृत्यु हो गया। जिस कारण परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया है। ज्ञात हो कि रामखेलावन एक बहुत ही गरीब परिवार का व्यक्ति है जिनके तीन बच्चे हैं सबसे बड़ी बालिका लक्ष्मी सोनकर उसके बाद उनके दो बालक योगेश प्रताप एवं खेमचंद सोनकर थे। मंगलवार को दोपहर में दोनों बेटे अपने घर में खेल रहे थे तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों भाई का एक साथ दुखद रूप से मृत्यु हो गई, जिससे गरीब परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया। इस दुख की घड़ी में छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के प्रदेश पदाधिकारी महामंत्री चेतन सोनकर, कोषाध्यक्ष रमेश सोनकर, ऑडिटर अखिलेश सोनकर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सियाराम सोनकर, तामेश्वर सोनकर, सलाहकार कोमल सोनकर, पवन सोनकर, श्यामलाल सोनकर, योगेश सोनकर एवं आसपास के राज के पदाधिकारीगण दीनाराम सोनकर, विजय सोनकर अध्यक्ष राजनांदगांव चोवा सोनकर राजनंदगांव राधे सोनकर केशव सोनकर हेमनाथ सोनकर अर्जुनी राज परसुली राज से मूलचंद कोशरिया राहुल सोनकर सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजनो ने रामखेलावन के निज निवास में उपस्थित होकर दिवंगत बच्चों के आत्मा की शांति के लिए भगवान श्री राम जानकी से कामना करते हुए उनके पूरे परिवार को ढांढस देते हुए दुख बांटने का प्रयास किया गया। सहयोग के रूप में छत्तीसगढ़ सोनकर समाज की ओर से 21000 रुपए, समाज के प्रदेश अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर की ओर से ₹11000, राजनांदगांव राज की ओर से₹11000, आसरा राज की ओर से ₹5000, अर्जुनी राज की ओर से भी ₹5000, सोनकर समाज के अध्यक्ष रमेश सोनकर की ओर से ₹3100, अंकेक्षक अखिलेश सोनकर ₹2000 एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष सियाराम सोनकर की ओर से₹2100 कुल 60200 रुपए की सहयोग राशि शोकाकुल परिवार को प्रदाय किया गया।
छत्तीसगढ़ सोनकर समाज दुख की घड़ी में इस परिवार के साथ खड़े हैं: चेतन सोनकर
छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के प्रदेश महामंत्री चेतन सोनकर ने कहा कि सोनकर समाज सदैव रामखेलावन सोनकर के परिवार के साथ दुख के इस घड़ी में खड़े है। प्राकृतिक आपदा में मृत्यु होने पर शासन प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन की जो राशि प्राप्त होती है उक्त राशि को दिलाने के लिए शिक्षा विकास समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलचंद कोशारिया को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि रामखेलावन के परिवार को शासन प्रशासन का पूरा सहयोग मिलें, इसकी जिम्मेदारी दी जाती है। समाज के वरिष्ठ जनों ने उपस्थित होकर रामखेलावन सोनकर के परिवार को आगे भी सहयोग करने की बात कहते हुए परिवार के दुख को बांटने का प्रयास किया। साथ ही संजारी राज के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो सामाजिक भवन है उसे दिवंगत दोनों बच्चों के नाम रखने की बात कहा गया।