संसद के सेंट्रल हॉल में शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुन लिया गया। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।
read more: Government Jobs: CHSL के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन, यहाँ जानिए अंतिम तारीख
शनिवार को ही राजधानी दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के भविष्य की रणनीति तय करने के लिए लोकसभा चुनाव परिणामों पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया गया।बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा। पार्टी सांसद गौरव गोगोई, तारिक अनवर, के सुधाकरन ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना गया
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा, “सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना गया है।”
शपथ ग्रहण समारोह का नहीं मिला न्योता’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा ‘कांग्रेस संसदीय दल ने एकमत होकर सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना। अब वे लोकसभा में पार्टी के नेता का नाम नामित करेंगी।’ नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उन्होंने कहा ‘हमें अभी तक सरकार की तरफ से समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है। विदेशी नेताओं को न्योता भेजा गया है, लेकिन सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते और विपक्षी गठबंधन में नेतृत्व की स्थिति में होने के बावजूद हमें कोई सूचना नहीं दी गई है। मुझे नहीं पता कि सरकार का मूड क्या है।’