कंगना रनौत के थप्पड़ कांड की चर्चा तो थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर दो-फाड़ हो चुकी है. कुछ लोग कंगना के पक्ष में हैं, तो वहीं एक बड़ा तबका कंगना के खिलाफ है और उनको सीआईएसएफ जवान की यह हरकत सही लग रही है
कंगना रनौत ने एक्स पर लिखा, ‘हर बलात्कारी, हत्यारा या चोर के पास हमेशा अपराध करने के लिए एक मजबूत भावनात्मक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक या आर्थिक कारण होता है. कोई भी अपराध बिना किसी कारण के नहीं होता है, फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है. याद रखें कि अगर आप किसी के निजी क्षेत्र में घुसने, उनकी अनुमति के बिना उनके शरीर को छूने और उन पर हमला करने की बात से सहमत हैं, तब तो आप फिर बलात्कार या हत्या से भी सहमत होंगे, क्योंकि यह तो पीठ में छुरा घोंपने जैसा है’. थप्पड़ कांड के जब महिला कांस्टेबल से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘उसने (कंगना) कहा कि किसान 100 रुपये के लिए वहां बैठे हैं, तो क्या वह 100 रुपये के लिए वहां जाकर बैठेगी? जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां वहां बैठी थीं और विरोध कर रही थीं’.
विशाल ददलानी ने किया था CISF जवान को सपोर्ट
बता दें कि बीते दिन मशहूर म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला कॉन्स्टेबल का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं कभी हिंसा को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन मैं सीआईएसएफ जवान के गुस्से को समझता हूं. अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो मैं यह आश्वस्त करना चाहूंगा कि उनको दूसरी नौकरी मिले’.