राजिम । यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ का वार्षिक अधिवेशन 9 जून को राजिम में आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि द्वारिकाधीश यादव पूर्व संसदीय सचिव विधायक खल्लारी विधानसभा, अध्यक्षता गुलेन्द्र यादव प्रदेश अध्यक्ष महासभा,अतिविशिष्ट अतिथि माननीय गजेन्द्र यादव जी विधायक दुर्ग शहर, रोहित साहू विधायक राजीम विधानसभा होंगें।
read more : Bhilai News : भिलाई निगम के जोन कमिश्नर सहित 32 रिक्त प्रमुख पदों पर जल्द होगी बहाली, विधायक रिकेश सेन के निर्देश पर राज्य शासन को भेजा गया प्रस्ताव
ज्ञात हो यादव ठेठवार समाज महासभा प्रदेश मुख्यालय राजिम का स्थापना 1926 मे हुआ है । जिसके पश्चात यादव ठेठवार समाज महासभा समाज के विकास, एकता अखंडता गतिशीलता सक्रयीता प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है इस कड़ी में प्रतिवर्ष वार्षिक अधिवेशन का भी आयोजन किया जाता रहा है। इस अधिवेशन में समस्त राज पार जिला ईकाई ब्लाक ईकाई परिक्षेत्र मंडल के पदाधिकारियों व समाजिक जन उपस्थित होकर समाज विकास मे अपनी सकारात्मक विचार रखते हैं। समाजिक विचारों के माध्यम से नये नये फैसले लेते। पिछले वर्ष की अधिवेशन में मृत्यु भोज मे मीठा प्रतिबंधित किया गया।समाज में युवा व महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने युवा प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया है । समाजहित में नये नये सकारात्मक कार्य युवा प्रकोष्ठ के द्वारा समाज में गतिशीलता लाने विभिन्न रचनात्मक कार्य जैसे सामाजिक समरस्ता यात्रा, कृष्ण जन्मोत्सव सप्ताह का आयोजन, महाशिवरात्रि पर प्रसादी वितरण, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रक्तदान शिविर, रोजगार मार्गदर्शन , आकस्मिक दुर्घटना व आवश्यकता आधारित व्यक्तियों को सामाजिक आर्थिक सहयोग,महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए महिला सम्मेलन करना एवँ विशेष योग्यता प्राप्त करने वालो का सम्मान करते आ रहे है। समाज द्वारा महासभा का शताब्दी वर्ष 2026 को ऐतिहासिक बनाने अष्टधातु से निर्मित भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमें प्रत्येक स्वजातीय जनों के घर से धातू संग्रहण का शुभारंभ हो गया है। यादव ठेठवार समाज का सार्वांगिण विकास हेतु वार्षिक अधिवेशन का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। इस वर्ष यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ का वार्षिक अधिवेशन 9 जून को राजिम में आयोजित है। वार्षिक अधिवेशन में 42 राज व म़डल परिक्षेत्र जिलि ,ब्लाक ईकाई व छत्तीसगढ़ प्रांत सहित उड़ीसा व मध्य प्रदेश के स्वजातीय जन, पदाधिकारी गण उपस्थित होंगे।
ये रहेंगे उपस्थित
छत्तीसगढ़ के समस्त जिले से स्वजातीय जन अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। हरिश यादव प्रदेश प्रभारी युवा प्रकोष्ठ,समलिया यादव, प्रदेश महासचिव,दाऊराम यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष महासभा, परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ पुष्कर यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, रामसिंह यादव , जितेन्द्र यदु,रविनारायण यदु ,रणजीत यदु विजय यदु ,जोहत राम यादव, बाबूलाल,पीलू राम देवीदयाल अभिषेक यादव,जितेश यादव ,डा बी पी यदु , उग्रसेन यदु , सतीश यदु शशिकांत यदु , ललिता यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, मुन्नी यादव प्रदेश महासचिव, वंदना,राजू यादव पूर्व प्रदेशाध्यक्ष,कोमल यदु पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, प्रहलाद यादव,यशवंत यादव पूर्व प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,डा हरनारायण यदु पूर्व प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,सरोज यदु प्रचार मंत्री ,छगन यादव जिला अध्यक्ष बालोद , चाणक्य यादव,तिम्रध्वज, डा सुरेन्द्र यदु ,एम एल यदू वरिष्ठ समाजसेवी,पुरूषोत्तम यादव जिलाध्यक्ष गरियाबंद,दशरथ यादव,शंकर यादव, नरेन्द्र, देवनारायण, गजानंद यादव , संतोष , बलराम यादव, ईश्वर यादव , रामकृष्ण,लाला राम,साधूराम,नंद झरोखा,छगन यादव,मुरारी ,शंकर यादव अध्यध खल्लारी उप महासभा, रामचन्द्र यादव,भरत यादव ,केशव यादव,उत्तम यादव,मोहन हेमसिंग,लुलचंद, तुलाराम,कमलेश श्रीराम यदु मिथलेश, हरिराम, राम कुमार,बेनी राम कुलेश्वर, धनेश्वर डिगेश्व,उदय,उधोराम, धर्मेन्द्र,विजय यदु राजू यादव, शैलेन्द्र,भोजराम अहिर महेश यादव लक्ष्मी यादव,केशरी यादव,सरोज यादव,,ब़शी लाल, महितोव,उपस्थित होंगे।