टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक और उलटफेर देखने को मिला. इस बार अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 84 रनों से बड़े मार्जिन से हरा दिया. अफगानिस्तान को जीत दिलाने में कप्तान राशिद खान, फजल हक फारूकी और रहमानुल्लाह गुरबाज ने अहम योगदान दिया
बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद बॉलिंग में फजलहक फारूकी और कप्तान राशिद खान ने कमाल करते हुए 4-4 विकेट चटाकर न्यूज़ीलैंड की बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ दी. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए गुरबाज के अलावा जादरान ने अच्छी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 15.2 ओवर में महज़ 75 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर लगा, जब फजलहक फारूकी ने फिन एलन को बोल्ड कर गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया. फिर कीवी टीम ने दूसरा विकेट तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर डेवोन कॉन्वे के रूप में गंवाया. कॉन्वे ने 10 गेंदों में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए. इसके बाद टीम को चौथा झटका डेरिल मिचेल के रूप में लगा, जिन्हें 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर फजलहक फारूकी ने पवेलियन भेजा. मिचेल 5 गेंदों में 1 चौका लगाकर सिर्फ 5 रन बना सके.
भारत तक से नहीं हारी है न्यूजीलैंड
यह उलटफेर इसलिए भी है क्योंकि आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप में वह सेमीफाइनल तक पहुंची थी। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड को अभी तक नहीं हरा पाई है। वहीं अफगानिस्तान ने यह कारनामा कर दिया है। यही वजह है कि यह जीत काफी स्पेशल है। अफगानिस्तान की यह दो मैचों में दूसरी जीत है। न्यूजीलैंड का यह पहला ही मुकाबला था।