देशभर में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है, खासकर उत्तर-पूर्वी राज्यों में हीटवेव से लोगों का हाल-बेहाल है. पंखे और कूलर ने तो मानो जवाब दे दिया है. गर्मी का आलम यह है कि अब हर आदमी को एसी की जरूरत लगने लगी है, लेकिन हकीकत यह है कि एयर कंडीशनर हर किसी के बजट में नहीं होता है.
ऐसा क्या करें कि कूलर की कूलिंग कैपिसिटी बढ़ जाए. इसके कुछ खास तरीके हैं, जिनके जरिए कूलर से एसी वाला मजा लिया जा सकता है. ये बहुत कॉमन तरीके हैं फिर भी ज्यादातर लोग इससे अनजान रहते हैं.कूलर से बेहतर कूलिंग के लिए यह सुनिश्चित करें कि कमरे में वेंटिलेशन अच्छा हो. दरअसल एयर कूलर सबसे अच्छी कूलिंग तब देता है जब उसमें लगातार हवा का प्रवाह होता रहे, इसलिए कूलर को हवादार स्थान में रखना चाहिए. इससे ह्यूमिडिटी का लेवल भी कम होगा.
इस जगह पर रखें कूलर
एसी घर में कहीं भी लगा दो ठंडक देगा लेकिन कूलर के साथ ऐसा नहीं होता है. कूलर को घर में एक सही स्थान पर रखना जरूरी है. दरअसल कूलर बाष्पीकरणीय कूलिंग के सिद्धांत पर काम करते हैं, इसका मतलब है कि जितनी बाहर की गर्म हवा अंदर प्रवाहित होगी, उतनी ही तेजी से वाष्पीकृत होकर ठंडी हवा बाहर आएगी.एयर कूलर को खिड़की के करीब रखना उचित है ताकि इसे आपके कमरे को प्रभावी ढंग से ठंडा करने के लिए बाहरी हवा की पर्याप्त आपूर्ति मिल सके. एक बार जब आप अपने एयर कूलर को खिड़की के पास रख दें. इस दौरान यह सुनिश्चित करें कि विंडो को बहुत ज्यादा न खोलें क्योंकि इससे कमरे में बेवजह गर्म हवा प्रवेश करने लगेगी. इसके अलावा, कई लोग ज्यादा कूलिंग के लिए कूलर के पानी में बर्फ भी डालते हैं. हालांकि, आप इन दोनों तरीकों को अपनाते हैं तो बर्फ डालने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.