Oath Ceremony Live : रविवार को देश में नई सरकार की गठन हो गया। मोदी शपथ के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे और आज 9 जून रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। पीएम मोदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई। वहीं इसके बाद राजनाथ सिंह और अमित शाह ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले तोखन साहू ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है।
प्रधान मंत्री मोदी ने ली शपथ
राजनाथ सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
अमित शाह ने ली मंत्री पद की शपथ
नितिन गडकरी ने ली शपथ
शिवराज सिंह चौहान ने ली मंत्री पद की शपथ (7:36 Pm)
निर्मला सीतारामन् ने ली मंत्री पद की शपथ
सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने ली मंत्री पद की शपथ
मनोहर लाल खट्टर ने ली मंत्री पद की शपथ
एच० डी० कुमारस्वामी ने ली मंत्री पद की शपथ
पियूष गोयल ने ली मंत्री पद की शपथ
धर्मेंद्र प्रधान (7:49 pm)
जीतन मांझी ने ली मंत्री पद की शपथ
राजिव रंजन सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
सर्बानंद सोनोवाल ने ली मंत्री पद की शपथ
वीरेंद्र कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ
राम मोहन नायडू ने ली मंत्री पद की शपथ (8:00 pm )
प्रह्लाद जोशी ने ली मंत्री पद की शपथ
जुएल ओरांव ने ली मंत्री पद की शपथ
गिरिराज सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली मंत्री पद की शपथ
गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली मंत्री पद की शपथ
किरेन रिज्जू ने ली मंत्री पद की शपथ
मनसुख मंडाविया ने ली मंत्री पद की शपथ
मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली
PM मोदी के नेतृत्व में नई टीम में 71 मंत्री है, जिनमे 30 कैबिनेट मंत्री है. वहीं, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल होंगे. भारत के 24 राज्यों से इस टीम में मंत्रियों को शामिल किया गया है. सभी सामाजिक समूहों से नेतृत्व को शामिल किया गया है. इसमें 27 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 10 अनुसूचित जाति (SC), 5 अनुसूचित जनजाति (ST), 5 अल्पसंख्यक शामिल होंगे. साथ ही 18 वरिष्ठ मंत्री मंत्रालयों का नेतृत्व करेंगे.
ये सांसद लेंगे शपथ
मध्य प्रदेश
1.शिवराज सिंह चौहान
2.ज्योतिरादित्य सिंधिया
3.सावित्री ठाकुर
4.वीरेंद्र कुमार
बिहार
1.चिराग पासवान
2.गिरिराज सिंह
3.जीतन राम मांझी
4.रामनाथ ठाकुर
5.ललन सिंह
6.निर्यानंद राय
7.राज भूषण
8.सतीश दुबे
अरुणाचल
1.किरन रिजिजू
राजस्थान
1.गजेंद्र सिंह शेखावत
2.अर्जुन राम मेघवाल
3.भूपेंद्र यादव
4.भागीरथ चौधरी
हरियाणा
1.एमएल खट्टर
2.राव इंद्रजीत सिंह
3.कृष्ण पाल गुर्जर
केरल
1.सुरेश गोपी
2.जॉर्ज कुरियन
तेलंगाना
1.जी किशन रेड्डी
2.बंदी संजय
तमिलनाडु
1.एल मुरुगन
झारखंड
1.संजय सेठ
2.अन्नपूर्णा देवी
छत्तीसगढ़
1.तोखन साहू
आंध्र प्रदेश
1.डॉ.चंद्रशेखर पेम्मासानी
2.राम मोहन नायडू किंजरापु
3.श्रीनिवास वर्मा
पश्चिम बंगाल
1.शांतनु ठाकुर
2.सुकांत मजूमदार
पंजाब
1.रवनीत सिंह बिट्टू
असम
1.सर्बानंद सोनोवाल
2.पबित्रा मार्गेह्रिता
उत्तराखंड
1.अजय टम्टा
दिल्ली
1.हर्ष मल्होत्रा