T20 World Cup 2024, IND vs PAK : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच आज टीम इंडिया और पकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों की निगाहें जीत पर होंगी। यहां जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
भारतीय टीम अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 1 मैच खेला है, जिसमें उसने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। तो वहीं अपनी जीत की लय रोहित की विराट सेना पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
दूसरी ओर, पाकिस्तान की जारी टी20 वर्ल्ड कप में शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। बाबर एंड कंपनी को अपने पहले मैच में सह-मेजबान यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रउफ।
पिच रिपोर्ट
न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था, इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए क्रीज पर समय बिताना होगा. पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल है. यहां पर ड्रॉप इन पिच लगाई गई है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है. स्पिनर भी अपना कमाल कर सकते हैं.