बिलासपुर। CG constable dismissed : सिरगिट्टी थाने के ससपेंड आरक्षक बबलू बंज़ारे को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिँह ने बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि, आरक्षक बबलू बंजारे आपराधिक प्रवित्ति व कुख्यात गुंडों के साथ अपराधिक कार्यो मे संलिप्त था। पुलिस विभाग की कई ख़ुफ़िया जानकारी गैंगस्टरो को दिया करता था।
इन्हें भी पढ़ें : CG Monsoon Update : छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, दक्षिण इलाके में बस्तर में अटका, सेंटर में आने में लगेंगे पांच दिन
आपको बता दें कि आरक्षक बबलू का गौ तस्कर और यूपी के गैंगस्टर जब्बार गौरी के साथ भी साठ गाठ था। आरक्षक ने गैंगस्टर जब्बार गौरी को कम से कम 158 बार फोन पर संपर्क किया था, इसके अलावा आरोपी विनोद से 177 और आरोपी इमरान से 104 बार सम्पर्क करने की जानकारी मिली है। इसके पहले आरक्षक के खिलाफ कई बार कार्यवाही की जा चुकी है।
बर्खास्त आरक्षक ने विभाग की गोपनीयता को भी भंग करने का कार्य किया है। यहां तक की आरक्षक बबलू बंजारे द्वारा एएसपी के ट्रान्सफर लिस्ट और विभाजन आदेश की जानकारी तक गैंगस्टररो को शेयर करने की बात सामने आई है।
SP रजनेश सिंह ने कहा कि कोई भी हो चाहे आम नागरिक हो या फिर कोई सरकारी नौकरी पेशा व्यक्ति जो भी आपराधिक कार्य मे लिप्त रहेगा कार्यवाही होंगी। और बात जब पवित्र वर्दी की आंच पर आये तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, शख्त से शख्त कार्यवाही की जाएगी।