Modi 3.0 Cabinet : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन में 71 मंत्रियों ने शपथ ली। लोकसभा चुनाव 2024 में टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सासंद चुने गए डॉक्टर वीरेंद्र खटीक (Dr Virendra Khatik) को मोदी सरकार में तीसरी बार मंत्री बनाया गया है. डा. वीरेंद्र खटीक को कैविनेट मंत्री को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने रविवार शाम को पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
मोदी सरकार 3.0 में मध्य प्रदेश कोटे से डा. वीरेंद्र खटीक समेत कुल 5 मंत्री कैबिनेट में शामिल किए गए हैं. इनमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर और दुर्गा दास उइके प्रमुख हैं। माना जा रहा है कि कैबिनेट में शामिल किए गए मंत्रियों को बड़ा मंत्रालय मिलेगा। संभव है कि खटीक को पुराना मंत्रालय फिर मिल सकता है।
सागर लोकसभा सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं डॉक्टर वीरेंद्र खटीक
चार बार सागर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए डा. वीरेंद्र खटीक 2009 में टीकमगढ़ लोकसभा सीट आरक्षित होने पर टीकमगढ़ से टिकट मिला और यहां से पहली बार सांसद चुने गए. उन्होंने 2009 में कांग्रेस के वृंदावन अहिरवार को 50 हजार से अधिक मतो से पराजित किया गया था।
2009, 2014, 2019 और 2024 में टीकमगढ़ सीट पर लगातार 4 जीत
2014 में डा. वीरेंद्र खटीक को पार्टी ने फिर टीकमगढ़ लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था. खटीक 2 लाख 10 मतों से जीते. 2019 के लोकसभा चुनाव में खटीक को फिर भाजपा ने टिकट देकर मैदान में उतारा, वो 3 लाख 50 हजार मतों से जीते और 2024 के चुनाव में फिर पार्टी ने मौका दिया तो वो चार लाख से अधिक मतों से जीतने में सफल रहे।
खटीक के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेते ही कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
लगातार चार बार टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने का रिकॉर्ड बनाने वाले डा. वीरेंद्र खटीक को लोकसभा चुनाव 2024 में 3 जिलों के 8 विधानसभाओं के 18 लाख मतदाताओं ने भरोसा जताया और उनके मोदी सरकार 3.0 में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेते ही समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया ओर एक दुसरों को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई.
स्कूटर वाले सांसद के नाम से मशहूर खटीक की संगठन में है अच्छी पकड़
71 वर्षीय में 8वीं बार सांसद चुने गए डॉ. वीरेंद्र खटीक एक पी एच डी होल्डर है. उनके परिवार में पत्नी कमल खटीक और एक बेटा ओर तीन बेटियां है. खटीक की संगठन में अच्छी पकड़ बताई जाती है. उन्हें स्कूटर वाले सांसद के नाम से जाना जाता है. बेहद सरल स्वभाव वाले खटीक बाजार से सब्जी लेने और ऑटो में सवारी करते अक्सर लोगों को मिल जाते हैं.
विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने हेतु आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में पुनः कैबिनेट सहयोगी के रूप में शपथ लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं प्रधानमंत्री जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और गृह एवं सहकारिता मंत्री जी का हृदय से आभारी हूं। देश की… pic.twitter.com/4bcRMgjXGP
— Dr. Virendra Kumar ( मोदी का परिवार ) (@Drvirendrakum13) June 9, 2024