रायपुर | NEET Exam: नीट परीक्षा धांधली को लेकर छात्र संगठनों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी रायपुर समेत देश भर के अलग-अलग शहरों में नीट यूजी के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र नीट रिजल्ट रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। नीट रिजल्ट को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने सोमवार को अम्बेडकर चौक में नीट रिजल्ट रद्द करने को लेकर प्रदर्शन करते हुए नीट रिजल्ट में गड़बड़ी की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी रखी।
दरअसल, नीट परीक्षा के परिणाम में एक साथ 67 विद्यार्थियों के 720 में से 720 अंक मिले हैं। पिछले कई वर्षों के परीक्षा परिणाम पर नजर डाला जाए तो गिनती के छात्रों के ही 720 में से 720 अंक आते थे, लेकिन इस बार एक साथ 67 विद्यार्थियों कोे 720 में से 720 अंक आए हैं, इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स पर भी सवाल उठाया। साथ ही कहा कि कुछ विद्यार्थियों को 718 और 719 अंक भी आए हैं, जबकि नियमानुसार किसी भी तरह से किसी छात्र के 718 और 719 अंक नहीं आ सकते। नीट में 200 प्रश्न होते हैं, जिसमें छात्रों को 180 प्रश्न का उत्तर देना होता है, प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होते हैं। एक गलत होने पर चार अंक कम होने के साथ एक अंक माइनस होता है, ऐसे में एक प्रश्न गलत होने पर 718 या 719 अंक संभव ही नहीं होने की बात कही।