BIG BREAKING : ईस्ट अफ्रीका के देश मलावी में दर्दनाक हादसा हो गया है, यहां प्लेन क्रैश होने से उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा (saulos chilima) समेत प्लेन में सवार 10 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि चिलिमा मलावी 2014 से उपराष्ट्रपति थे.
राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने बताया कि प्लेन दक्षिण अफ्रीकी देश की राजधानी लिलोंगवे से स्थानीय समयानुसार सुबह 9.17 बजे रवाना हुआ था और इसे 45 मिनट बाद पहुंचना था. खराब मौसम के कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्लेन को वापस लौटने के निर्देश दिए, जिसके बाद एयर ट्रैफिक अथॉरिटी ने प्लेन से संपर्क खो दिया.
घंटों चले तलाशी अभियान के बाद प्लेन का मलबा चिकनगावा जंगल के पहाड़ में मिला है. राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने बताया की प्लेन में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है.
BREAKING NEWS:
Malawi Vice President Saulos Chilima and 9 others confirmed dead in a plane crash.
The plane has been found and all 10 on board are dead!
Deepest condolences to the Government of Malawi, VP Chilima family (VP and his wife were on board) and the families of the… pic.twitter.com/upSTE63aT2
— Alinur Mohamed (@AlinurMohamed_) June 11, 2024
देश में शोक घोषित
मलावी सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया है, “उपराष्ट्रपति, माननीय डॉ. सौलोस क्लॉस चिलिमा को ले जा रहा विमान आज सुबह चिकनगावा जंगल में पाया गया है. दुर्भाग्य से, विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की है.