- वार्ड नंबर 42 चंद्रशेखर आजाद नगर में धर्मांतरण का खेल
- भोले-भाले ग्रामीण और बच्चों को पढ़ा रहे थे क्रिश्चियन साहित्य
बिलासपुर। CG BIG NEWS : जिले के वार्ड नंबर 42 चंद्रशेखर आजाद नगर से धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। यहां देवरीखुर्द बरखदान इलाके में अवैध निर्माण कर बनाए गए एक भवन में प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थीं। इन सभाओं में भोले-भाले ग्रामीणों और बच्चों को क्रिश्चियन साहित्य पढ़ाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : बलौदाबाजार उग्र प्रदर्शन: मंत्री टंक वर्मा ने समाजिक लोगों से की शांति की अपील, कहा- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी
बता दें कि गणेश चौहान और राजेश पात्रे नामक व्यक्तियों पर इन धर्मांतरण गतिविधियों को संचालित करने का आरोप है। स्थानीय निवासियों ने जब इन गतिविधियों के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल धर्म जागरण मंच के जिला समन्वयक बीपी सिंह को सूचना दी, जिसके बाद बीपी सिंह ने तत्परता से प्रशासन और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
बीपी सिंह ने बताया कि यह दोनों व्यक्ति प्रलोभन और अन्य तरीकों से लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसा रहे थे।बरखदान के लोगो का कहना है कि ऐसी गतिविधियो से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और इससे समाज में अशांति फैल सकती है। देवरी खुर्द बरखदान में अवैध भवन में संचालित प्रार्थना भवन की शिकायत के बाद पटवारी व तहसीलदार ने भवन का पंचनामा किया है। जानकारी के अनुसार जल्द ही भवन को राजसात करने की कार्यवाही की जाएगी।