PAK vs CAN T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। सुपर-8 में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को कनाडा के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना होगा।
टीम में ओपनिंग के लिए फखर जमां को मोहम्मद रिजवान के साथ उतारा जा सकता है। नंबर-3 पर कप्तान बाबर आजम उतर सकते हैं। बाबर पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनके ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा।
मिडिल ऑर्डर में हो सकता बदलाव
चौथे नंबर पर उस्मान खान को एक और चांस मिल सकता है। पांचवें नंबर पर इमाद वसीम उतर सकते हैं। शादाब गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खराब दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में आजम खान को दोबारा जगह मिल सकती है।
कनाडा के खिलाफ मैच के लिए टीम में मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ को चांस मिल सकता है।
PAK vs CAN T20 World Cup: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन:
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, उस्मान खान, आजम खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर।