अमेरिका से उलटफेर का शिकार होने के बाद भारत के हाथों हार से आहत पाकिस्तानी टीम के लिए अब करो या मरो की स्थिति हो चुकी है। ऐसे में अब टी20 विश्व कप में ग्रुप चरण के मैच में कनाडा के खिलाफ मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी क्योंकि उसके पास खोने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बचा है, लेकिन गंवाने के लिए सबकुछ है।
कनाडा की बात करें तो उसे भी अपनी दूसरी जीत की दरकार है। इस टीम को पहले मैच में अमेरिका ने हराया था। दूसरे मैच में इस टीम का सामना आयरलैंड से हुआ था। इस मैच में कनाडा ने बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड को हरा दिया था। पाकिस्तान के खिलाफ भी इस टीम का मैच आसान नहीं रहने वाला है।
कैसी रहेगी पिच?
इन दोनों टीमों का मैच उसी मैदान पर होना है जिस पर भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था। न्यूयॉर्क का नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा। इस स्टेडियम की पिच गेंदबाजों की मददगार है। रन बनाना इस पिच पर मुश्किल साबित हुआ है। जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी। इस मैच में भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों की परीक्षा होगी क्योंकि आयरलैंड के खिलाफ कनाडा ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था।
टीमें:कनाडा टीम: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), डिलन हेलिगर, साद बिन जफर (कप्तान), जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, ऋषिव राघव जोशी, रेयान पठान, रविंदरपाल
पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, इमाद वसीम, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, सैम अयूब, आजम खान, अब्बास अफरीदी