नई दिल्ली: Supplementary Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करता है. यह परीक्षा उन बच्चों के लिए आयोजित की जाती है, जिन्हें एक या दो विषय में कंपार्टमेंट आया है. सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है.
बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की सप्लीमेंट्री परीक्षा डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई 2024 से आयोजित की जाएगी. सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 की डेटशीट संभावित है, जिसमें बदलाव हो सकते हैं.
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा डेटशीट की घोषणा करते हुए कहा, “यह संभावित तिथि पत्र छात्रों को उन विषयों का चयन करने में मदद करने के लिए प्रकाशित किया गया है जिनके लिए वे प्रदर्शन में सुधार के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 में उपस्थित होना चाहते हैं. अंतिम तिथि पत्र एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि के बाद जारी किया जाएगा.”
CBSE बोर्ड ने स्टूडेंट्स को फिर चेताया, भ्रामक जानकारी देने वाले वेबसाइट्स और ऑनलाइन पोर्टल से दूर रहें
सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से
सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से सोशल साइंस के पेपर के साथ शुरू होगी और 22 जुलाई को खत्म होगी. वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा केवल एक ही दिन 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं सत्र 2023-24 के लिए बोर्ड परीक्षा के लिए निर्धारित सिलेबस के आधार पर ही आयोजित की जाएंगी.
सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 की टाइमिंग
सीबीएसई कक्षा 10वीं के कंप्यूटर एप्लीकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पेपर को छोड़कर सभी पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होंगे. सीबीएसई 10वीं कंप्यूटर एप्लीकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का पेपर दो घंटे के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं के अधिकांश पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. कक्षा 12वीं के हिन्दुस्तानी म्यूजिक वोकल, हिन्दुस्तानी म्यूजिक एमईएल इंस, हिन्दुस्तानी म्यूजिक पीईआर इंस, पेंटिंग, ग्राफिक्स, स्कल्पचर, अप्यालड आर्ट (कॉमर्शियल आर्ट), कथक-डांस, भरतनाट्टयम-डांस, योग, अर्ली चाइल्ड हुड केयर एंड एजुकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस का पेपर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा.
सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 डेटशीट
16 जुलाई 2024 को हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी
18 जुलाई 2024 को साइंस
19 जलाई 2024 को मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड, मैथमेटिक्स बेसिक
20 जुलाई 2024 को इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर)
22 जुलाई 2024 को उर्दू कोर्स-ए, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलगु, मराठी, मणिपुरी, मलयालम, ओड़िया, असमी, कन्नड़, अरेबिक, तिब्बती, फ्रेंच, नेपाली, लेप्चा, होम साइंस, कोकबोरोक, बोडो, संस्कृत (कम्युनिकेटिव), संस्कृत, उर्दू कोर्स-बी, कंप्यूटर एप्लीकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी.