राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें कई लोगों ने दावा किया कि जब जेडीएस सांसद एचडी कुमारस्वामी बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ लेने जा रहे थे, तभी पीछे राष्ट्रपति भवन की सीढ़ियां के ऊपर से एक ‘बड़ी बिल्ली’ जैसा कोई जानवर गुजरता देखा गया. कई लोगों ने दावा किया कि वह ‘रहस्यमयी’ जानवर तेंदुआ था.
read more: Viral Video: धूप में मछली तलती लड़की का वीडियो वायरल, लोगों ने किये अजब-गजब कमेंट. Wach वीडियो
अब दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर सफाई दी है.दरअसल भारत के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक राष्ट्रपति भवन के कैंपस के पास, वह भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक जानवर के दिखने से कई तरह की अटकलें शुरू हो गईं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि यह एक तेंदुआ था.
दिल्ली पुलिस ने इस रहस्य से उठाया पर्दा
दिल्ली पुलिस ने इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए कहा, ‘कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल कल (रविवार को) राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान कैद एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि यह एक जंगली जानवर है.’ दिल्ली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘ये बात सच नहीं हैं, कैमरे में कैद जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है. कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें.’समाचार एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति भवन परिसर के अंदर सिर्फ कुत्ते और ‘घरेलू’ बिल्लियां हैं. वन विभाग के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति भवन में किसी तेंदुए के देखे जाने की पहले कोई रिपोर्ट नहीं है और इस कारण ये सारी अटकलें निराधार हैं
https://x.com/India_Policy/status/1800022871248687341