बलौदाबाजार | Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार में हुई हिंसक घटना में अब सियासी एंगल भी जुड़ता दिखाई दे रहा है। सरकार इसे कांग्रेस की रची साजिश बता रही है। इस पूरे घटना को लेकर मंत्री दयालदास बघेल, टंकराम वर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस वार्ता ले कर कांग्रेस नेताओं पर भीड़ को भड़काने के गंभीर आरोप लगाए है।
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में सोमवार को सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर मंगलवार की शाम राज्य सरकार के तीन मंत्रियों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि, बलौदाबाजार हिंसा में बाहरी लोगों का हाथ है। भिलाई से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव ने सतनामी समाज के मंच से मौजूद लोगों को संबोधित किया और उन्हें भड़काने का काम किया। कांग्रेस नेता रुद्र गुरु और विधायक कविता प्राण लहरे ने भी मंच से भड़काऊ भाषण दिया। कांग्रेस बहुत बड़ा षडयंत्र रचकर इस गंभीर वारदात को अंजाम दिया पहले से घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी इसलिए 15 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी वही इस मामले में 7 अलग अलग FIR की गई है और अब तक 200 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है.