नवापारा। CG BIG NEWS : नवापारा के अंतर्गत आने वाले ग्राम जौंदा में अवैध रेत भंडारण को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि तहसीलदार सूरज बंछोर और आलोक वर्मा की टीम ने शासकीय भूमि पर लगभग 50 हाइवा से अधिक अवैध रूप से संग्रहित किए गए रेत को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान चर्चा में तहसीलदार बंछोर ने बताया की ग्राम जौंदा में सरकारी जमीन पर अवैध रेत भंडारण की जानकारी मिली थी। निरीक्षण करने पहुंची टीम ने लगभग 50 हाइवा के बराबर रेत का भंडारण होना पाया। इसके बाद तुरंत जब्ती बनाते हुए कार्रवाई की गई।
10 जून से 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगी रेत खदान
इसकी रिपोर्ट अभनपुर एसडीएम के माध्यम से खनिज विभाग को सौंपा जाएगा। खनिज विभाग द्वारा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन के अनुसार पूरे प्रदेश में रेत खदान बंद कर दिया गया है। सभी रेत खदानें 10 जून से 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगी।