बीजापुर। CG Naxalite arrested : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना कुटरू की कार्यवाही में भैरमगढ़ एरिया जैगुर आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष एक लाख के ईनामी माओवादी पायकु तेलम को पकड़ने में सफलता मिली है। थाना कुटरू के बल द्वारा पेठा से उक्त माओवादी को पकड़ा गया है। गिरफ्तारी से बचने के लिये नदी पार रहता था। हत्या, अपहरण, लूट, आगजनी, रोड काटने एवं लेवी वसुली के कार्य में सक्रिय था।
गिरफ्तार नक्सली के विरूद्ध थाना कुटरू में 02 स्थाई वारंट लंबित है और 10 हजार का ईनाम उद्घोषित है। पायकु तेलम पिता आयतु तेलम उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेठा थाना कुटरू, पदनाम भैरमगढ एरिया कमेटी अन्तर्गत जैगुर आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष है जिस पर शासन ने एक लाख का ईनाम रखा है, जो वर्ष 2005 से नक्सली संगठन में सक्रिय था।
इन घटनाओं में था शामिल
गिरफ्तार माओवादी थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03 फरवरी 2022 को मगापेंटा भैसाबाड़ा के पास हाईवा वाहन में आगजनी, 31 दिसम्बर 2022 को दरभा निवासी चैतु माड़वी की हत्या, 20 जून 2023 को पाताकुटरू में सहायक आरक्षक संजय बेंड़जा की हत्या एवं 11 मार्च 2024 को तेलीपेंटा निवासी पुसु तेलम का अपहरण कर हत्या करने में शामिल था। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना कुटरू में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।