बिलासपुर। CG NEWS : बलौदाबाजार कांड का असर दिखने लगा है। तभी तो कलेक्टर और एसपी को पुलिस और प्रशासन के अफसरों की बैठक लेकर कहना पड़ा कि समस्याएं एकाएक बड़े आकार नहीं लेती। इन पर तत्काल संज्ञान लेकर लॉ एण्ड आर्डर के लिए चुनौती बन सकने वाले संभावित मुद्दों की पहचान कर तत्परता से उनका निदान करें।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : बिलासपुर की फेंसिंग खिलाड़ी का कॉमनवेल्थ फेंसिंग गेम्स में हुआ चयन, खर्चे की वजह से टूट रहा हौसला
कलेक्टर अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और जिले में अमन चैन कायम करने अधिकारियों को टिप्स दे रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को जनता से जीवंत सम्पर्क बना सौहार्दपूर्ण माहौल में उनकी शिकायतों का निराकरण कर उनका दिल जीतने हर छोटी-बड़ी घटना का विश्लेषण कर भविष्य में इसके अंजाम का आकलन कर उचित कदम उठाने, सूचनाओं को आपस मे शेयर कर तालमेल बनाकर काम करने सोशल मीडिया का अवलोकन कर झूठ और अफवाह को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करने, मातहतों पर आंख मूंदकर विश्वास करने के बजाय मामले की निष्पक्ष जांच कर अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने निर्देश दिए।
बॉथक में एडीएम आरए कुरूवंशी, शिवकुमार बनर्जी, एडिशनल एसपी अर्चना झा सहित सभी एसडीएम, एसडीओपी, सीएसपी मौजूद रहे।