दुर्ग। CG NEWS : बलौदाबाजार में हिंसक घटना को लेकर प्रदेश में सियासी पारा गरम हो चुका है, वहीं कल भाजपा के मंत्री दयालदास बघेल, टंकराम वर्मा, श्यामबिहारी जायसवाल ने पत्रकार वार्ता लेकर विधायक देवेंद्र यादव पर आरोप लगाया था कि लोगों को भड़काने का काम किया है।
इन्हें ही पढ़ें : CG BIG BREAKING : उग्र प्रदर्शन और हिंसा की घटना के बाद हटाए गए बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी, IAS दीपक सोनी और IPS विजय अग्रवाल नियुक्त, देखें आदेश
वही इस पर पलटवार करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं, मैं एक जनप्रतिनिधि होने के कारण पहुंचा था, मेरे द्वारा कोई भाषण नहीं दिया गया, अगर कोई मेरी मंच में तस्वीर है तो प्रमाण दीजिए, भाजपा सरकार कुछ भी कह रही है, सरकार अपनी नाकामी स्वीकार करें, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपना इस्तीफा दे।
वहीं भाजपा नेता भोजराज सिन्हा ने कहा कि बलौदाबाजार में जो घटना है घटी है वह बहुत निंदनीय है। जो भी सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा है। उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। मुख्यमंत्री के द्वारा टीम गठित की गई है, जो दोषी पाया जाएगा उन पर कार्रवाई होगी। उन्होंने देवेंद्र यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि विधायक देवेंद्र यादव एक जनप्रतिनिधि है क्या जरूरत थी कि वहां जाने की, एक जनप्रतिनिधि का कार्य होता है की मामले को शांत करना चाहिए ना कि मामले को उग्र करना चाहिए। उग्र करवाया होगा तो देवेंद्र यादव को निश्चित ही सजा होगी।