IND vs USA Dream 11: टी20 वर्ल्ड कप में आज में पहली बार भारत और यूएसए की टीम के बीच मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक इस टूर्नामेंट में 2-2 मुकाबले खेले हैं और दोनों को ही अपने नाम किया है। जानिए इस मैच की ड्रीम 11 टीम के बारे में।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs USA 2024 : आज पहली बार भिड़ेंगे इंडिया-अमेरिका, जानें फ्री में कब और कहां देख सकेंगे ये मैच
हार्दिक को बनाएं कप्तान, बुमराह को उपकप्तान
आप इस मुकाबले की अपनी ड्रीम 11 टीम के लिए कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुन सकते हैं, जिनका बल्ले के साथ गेंद से भी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म देखने को मिल रहा है। वहीं उपकप्तान के रूप में आप जसप्रीत बुमराह को चुन सकते हैं जिन्होंने पहले 2 मैचों में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका अदा की।
IND vs USA Dream 11
- विकेटकीपर – ऋषभ पंत, मोनांक पटेल।
- बल्लेबाज – विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, अरोन जोन्स।
- ऑलराउंडर – रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (कप्तान)।
- गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, सौरभ नेत्रावलकर।
पिच रिपोर्ट
न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच में अब तक 7 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 बार जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है तो वहीं 4 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर रही है ताकि पिच पर मौजूद शुरुआती नमी का फायदा उठाया जा सके। न्यूयॉर्क में पहली पारी का औसत स्कोर 107 रनों का है।